Aligarh muslim university amu student play holi Aligharh mp sathish gautam

होली पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भी खूब गुलाल उड़ा. छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में जमकर होली खेली. ऐसा पहली बार था जब छात्रों को विवि में होली खेलने की परमीशन दी गई थी. छात्रों से कहा गया था कि वह विवि के एनआरएससी हॉल में होली खेल सकते हैं. हालांकि छात्रों को ये परमीशन काफी विवाद के बाद मिली थी, दरअसल पहले विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से होली खेलने की अनुमति देने से इन्कार कर दिया था, बाद में जब बवाल हुआ तो विवि प्रशासन को अपना फैसला बदलना पड़ा. छात्रों ने हॉल के साथ-साथ परिसर में भी खूब रंग उड़ाया.

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने 9 मार्च को विवि प्रशासन से होली खेलने की अनुमति मांगी थी, विवि प्रशासन ने इस परमीशन से इन्कार कर दिया था. इस पर काफी बवाल हुआ था. इसके बाद AMU प्रशासन ने अपने फैसले को बदला था और 13 और 14 मार्च को एनआरएससी क्लब में होली खेलने की अनुमति दे दी थी. इसमें कहा गया था कि यूनिवर्सिटी में जो हिंदू छात्र हैं वह 11 बजे से 3 बजे तक क्लब में हेाली खेल सकते हैं. छात्रों ने हॉल में पहुंचकर तो होली खेली ही विवि परिसर में खूब उत्साह के साथ खोली खेलते नजर आए.

बीजेपी सांसद ने जताई थी आपत्ति

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों को होली की परमीशन न मिलने पर भाजपा सांसद सतीश गौतम ने कहा था कि होली का विरोध वही कर सकता था जो जिन्ना की मानसिकता का है. जिन्ना चला गया, लेकिन AMU में आज भी उसकी मानसिकता के लोग मौजूद हैं. इसके दिमाग से अभी तक जिन्ना की छवि निकली नहीं है.

एएमयू में पढ़ते हैं 4 हजार हिंदू छात्र

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में 40 हजार से ज्यादा छात्र पढ़ाई करते हैं, इनमें से तकरीबन 4 हजार हिंदू छात्र हैं. भाजपा सांसद सतीश गौतम ने कहा है कि एएमयू में हिंदू छात्रों की संख्या कम है, वे हर साल एएमयू प्रशासन से होली की अनुमति मांगते हैं, क्योंकि वह सिर्फ शांतिपूर्ण तरीके से ही त्योहार मनाना चाहते हैं.

Leave a Comment