राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड यानी एनबीईएमएस (NBEMS) ने नीट एमडीएस (NEET MDS) 2025 के लिए एप्लिकेशन करेक्शन विंडो खोल दिया है. जिन उम्मीदवारों ने एमडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा के लिए खुद को रजिस्टर्ड किया है, वो एनबीईएमएस की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in के माध्यम से अपने एप्लिकेशन फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं. करेक्शन विंडो 17 मार्च 2025 को बंद हो जाएगी. उम्मीदवार इससे पहले-पहले अपने फॉर्म में सुधार कर लें.
उम्मीदवार अपने नाम, राष्ट्रीयता, ईमेल, मोबाइल नंबर और टेस्ट सिटी को छोड़कर कोई भी जानकारी एडिट कर सकते हैं. विंडो बंद होने से पहले जानकारी को कितनी भी बार एडिट किया जा सकता है और फाइनल सबमिट की गई जानकारी ही रिकॉर्ड में सेव की जाएगी.
एनबीईएमएस ने जो इंफॉर्मेशन बुलेटिन जारी किया है, उसके मुताबिक करेक्शन विंडो के दौरान कोई नया आवेदन रजिस्टर्ड नहीं किया जा सकता है या शुल्क का भुगतान नहीं किया जा सकता है. हालंकि उम्मीदवार की कैटेगरी और/या दिव्यांग स्थिति में परिवर्तन के मामले में जरूरी शेष शुल्क, अगर कोई हो तो उसका भुगतान किया जा सकता है.
NEET MDS 2025: फॉर्म में सुधार कैसे करें?
- सबसे पहले एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं.
- फिर होम पेज पर उपलब्ध NEET MDS 2025 आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
- अब सबमिट पर क्लिक करें और आपका एप्लिकेशन फॉर्म दिख जाएगा.
- एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार करें.
- अगर जरूरी हो तो शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.